Punjab : साल के आखिरी दिन परिवार में इस तरह से लौटी खुशियां, पुलिस ने किया...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 12:36 AM (IST)

दोराहा  (विनायक): साल 2024 के आखिरी दिन दोराहा पुलिस ने समाज सेवा और जवाबदेही की मिसाल कायम करते हुए लापता प्रवासी परिवार के दो बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता को सौंप दिया। 

दोराहा पुलिस थाना के मुख्य प्रभारी सब-इंस्पेक्टर राऊ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये दोनों बच्चे, जिनकी उम्र 9-10 साल है, बिना बताए बैटरी से चलने वाली साइकिल पर घर से निकल गए और घूमते-घूमते वे अचानक दोराहा पहुंच गए और अपने घर का रास्ता भूल गए। इस बीच, दोराहा थाने की पुलिस पार्टी एसएचओं राऊ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी को रास्ते में दोनों बच्चे घबराई हुई हालत में मिले। जिस पर पुलिस ने तुरंत बच्चों से संपर्क किया और उनके घर व माता-पिता का पता किया, लेकिन बच्चे गोबिंदगढ़ ही बता रहे थे। जिसके बाद एएसआई सुखबीर सिंह ने गोबिंदगढ़ पुलिस से संपर्क किया और बच्चों के माता-पिता को ढूंढकर दोराहा पुलिस स्टेशन में बुलाया और उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंप दिया। इस मौके बच्चों के अभिभावकों ने दोराहा पुलिस के कार्य की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News