आने वाले 2 घंटों के बीच पंजाब में आ रहा बड़ा तूफान! इन शहरों के लोग सावधान
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मौसम को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि 2 घंटे के भीतर अब से शाम 6.20 तक 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली की गर्जना और ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। जारी हुई चेतावनी के अनुसार जिला बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, संगरूर, लुधियाना, अमृतसर शामिल है। वहीं राज्य भर मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
उधर, जिला तरनतारन पट्टी में ओलावृष्टि होने के कारण मौसम एक बार ठंडा हो गया, ऐसे में कई जिलों में ठंडी हवाएं भी चलनी शुरू हो गई है। वहीं विभाग द्वारा लोगों को इस दौरान सावधानी बरने की अपील की है कि खुले में न निकलें, पेड़ों और कच्चे ढांचों से दूरी बनाकर रखें और बिजली उपकरणों से सावधान रहें। कोई जरूरी काम होने पर ही घर से निकले, नहीं तो गुरेज करें।
19 और 20 अप्रैल को बारिश के आसार
इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते कहा था कि आने वाले 2 दिन यानी 19 और 20 अप्रैल बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। इसके साथ ही 8 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ और नवांशहर में बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।