Punjab : बीच सड़क टिप्पर चालक की बड़ी लापरवाही, लोगों में मची भगदड़

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:08 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया) : मुकेरियां रोड के पास गांव चावा के निकट सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी (जे के बी) का प्रीमिक्स भरा टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का कारण बन गया। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने टिप्पर सड़क किनारे खड़ा किया और मोबाइल रिचार्ज करवाने चला गया, लेकिन उसने हैंडब्रेक नहीं लगाया। इसके चलते टिपर फिसल गया और पहले मिल्कशेक-आइसक्रीम की रेहड़ी, फिर एक गरीब प्रवासी परिवार का मूंगफली का ठेला रौंद दिया।

सौभाग्य से, ठेले में बैठी महिला और उसकी छोटी बेटी दौड़कर अपनी जान बचाने में सफल रहीं, जबकि ठेले का मालिक रामपाल उस समय मौजूद नहीं था। इस हादसे में ठेले का लगभग 25-30 हजार रुपये का नुकसान हुआ, जबकि मिल्कशेक और आइसक्रीम रेहड़ी वाले प्रवासी को डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ।

स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सड़क दुर्घटनाओं के लिए पहले भी जानी जाती रही है। पूर्व सरपंच दलबीर कंडा ने कहा कि इस रोड पर खड़ी रेहड़ियों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल भी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी में जा टकराया था, जिससे दुकान टूट गई थी और दो लोगों की मौत भी हुई थी, जिनमें एक प्रवासी रेहड़ी वाला शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor