पंजाब में किसानों और Toll कर्मियों के बीच झड़प, पुलिस ने बरसाई लाठियां
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 02:51 PM (IST)

होशियारपुरः टांडा के टोल प्लाजा पर किसानों और टोल कर्मियों के बीच झड़प हो गई। स्थिति इस कदर तनावपूर्ण हो गई पुलिस को भी हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।
दरअसल, पंजाब भर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा 11 जिलों के 18 टोल प्लाजा आज से 15 जनवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया था, इसी के तहत किसान चौलांग टोल प्लाजा बंद करवाने को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ कि किसानों और कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की सहित लाठियां भी चली। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां बरसाई।