Punjab के इन वाहन चालकों की अब खैर नहीं, तोड़ा नियम तो...
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:53 AM (IST)
बठिंडा(परमिंद्र) : ट्रैफिक पुलिस ने महानगर में अवैध तथा अनाधिकृत तौर पर चल रही एंबुलैंसों पर शिकंजा कसते हुए एंबुलैंसों की चैकिंग की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली 10 के करीब एंबुलैंसों के चालान किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि डबवाली रोड पर स्थित एम्स अस्पताल के बाहर निजी तौर पर चलने वाली एंबुलैंसों की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
कई एंबुलैंसों के पास जरूरी लाइसैंस ही नहीं है जबकि कई एंबुलैसों के चालकों के दस्तावेज मुकम्मल नहीं हैं। इस पर ट्रैफिक इंचार्ज मेजर सिंह अपनी टीम के साथ एम्स अस्पताल के बाहर पहुंचे जहां खड़ी एंबुलैंसों की चैकिंग की गई। नियमों पर पूरा न उतरने वाली 10 के करीब एंबुलैंसों के चालान किए गए। ट्रैफिक इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से एंबुलैंसों की जांच की गई है व नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलैंस एक सैंसेटिव वाहन है जो मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन अगर इस वाहन को नियमों का उल्लंघन करके चलाया जाए तो इससे आम लोगों को भी मुश्किलें पेश आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलैंस चालकों को खाली एंबुलैंस में हूटर न बजाने तथा स्पीड को लिमिट में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में चल रही एंबुलैंसों की पड़ताल अगले दिनों के दौरान भी जारी रखी जाएगी।
इस बारे में शिवसेना सूर्यवंशी के सीनियर उपाध्यक्ष सुशील जिंदल ने बताया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन को अवैध तौर पर चल रही एंबुलैंसों संबंधी शिकायत की थी व मांग भी की थी कि शहर में चल रही सभी एंबुलैंसों की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए एंबुलैंसों की जांच शुरू की है जो सराहनीय है।

