Punjab : वाहन चालक हो जाएं सावधान, Action मोड में ट्रैफिक पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:51 AM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर जाम लगाने व पटाखे फोड़ने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला ट्रैफिक इंचार्ज जसविंदर सिंह संधू और फिरोजपुर सिटी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बचित्तर सिंह ने बताया कि एसएसपी फिरोजपुर के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिले भर में नाकेबंदी करके बिना नंबर प्लेट और दस्तावेजों के चलने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा विशेष रूप से बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कुछ ही समय में करीब 10-12 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय अपने वाहन के दस्तावेज साथ रखने की अपील की तथा कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर पर नंबर प्लेट लगानी चाहिए तथा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here