Punjab : गैंगस्टर के 2 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:04 PM (IST)

बठिंडा ( विजय) : बीती पांच फरवरी को गांव भाईरूपा में गैंगस्टर ओवरसियर सिंह की हत्या मामले की जांच करते हुए पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान क्रास-एफआईआर में मृतक अपराधी ओवरसियर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती के दो साथियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लखविंदर सिंह गिल निवासी गांव बुर्ज जिला बठिंडा और अवतार सिंह उर्फ ढिल्लों निवासी गांव भाईरूपा जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले बठिंडा पंजाब पुलिस द्वारा ओवरसियर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती की सनसनीखेज हत्या में शामिल होने के आरोप में गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से .32 बोर की एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की भूमिका सामने आई और पुलिस टीमों ने दोनों को बठिंडा के गांव भाईरूपा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लखविंदर गिल और अवतार सिंह उर्फ ढिल्लों मृतक ओवरसियर सिंह के साथी हैं और उन्होंने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाई थी। दोनों आरोपियों को क्रास एफआईआर मामले में गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News