Punjab : दर्दनाक हादसा: चारा काटते वक्त करंट लगने से दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:23 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोरेया): विधानसभा हल्का दीनानगर के अधीन आते गांव दबूरी से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनी शर्मा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे तीन युवक अपनी हवेली में बिजली से चलने वाली चारा काटने की मशीन (टोका) पर चारा काट रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन में करंट आ गया, जिससे तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए।
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों खेतीबाड़ी का काम करते थे। मृतकों की पहचान जसविंदर सिंह (30) और गगन सिंह (26) के रूप में हुई है, जबकि अर्जन सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
एकत्रित जानकारी के अनुसार, जसविंदर सिंह की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी, वहीं गगन सिंह अपने पीछे पत्नी और एक छोटी बेटी को छोड़ गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।