Punjab : बेकाबू ट्राले ने बरपाया कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 04:32 PM (IST)

कोटकपूरा : कोकपूरा में एक बेकाबू ट्राले द्वारा कहर बरपाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ओवरब्रिज पर बेकाबू हुए एक ट्राले ने एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा इतना भयानक था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार बताया जा रहा है तथा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन जारी है। मामले संबंधी जानकारी देते एक बोलेरो ड्राइवर का कहना है कि सारी गलती ट्राला चालक की है, उसने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे कि रास्ते में बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं घटना दौरान कई घंटों तक जाम की स्थिति को भी देखने को मिली तथा आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News