Punjab : बेरोजगार B.Ed, TET पास टीचरों का हल्ला बोल, घेरा इस मंत्री का घर

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 09:23 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (बांसल): बेरोजगार बी.एड. टेट पास अध्यापक यूनियन पंजाब ने आज अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के घर समक्ष धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने मास्टर कैडर और लैक्चर कैडर के विभिन्न विषयों की नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और अन्य मांगों को लेकर यह धरना दिया।

पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक शिक्षा, गणित, विज्ञान, शारीरिक, संगीत और अन्य सभी विषयों के 12,000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाए, स्कूल लेक्चरर और सभी विषयों की भर्ती के 5,000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। मास्टर कैडर के लिए स्नातक स्तर की 55% की बेतुकी शर्त को स्थायी रूप से खारिज किया जाए। उन्होंने आयु सीमा में छूट और अन्य विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस अवसर पर उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News