Punjab : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, हादसा या Suicide?
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:29 PM (IST)
पटियाला (राजेश पंजौला): थाना जी.आर.पी. पटियाला की पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन पटियाला–धबलान पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. ने बताया कि मृतक की पहचान न हो पाने के कारण शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है। मृतक का रंग गोरा है, नाक तीखी, सिर से बाल मुंडे हुए हैं, कद लगभग 5 फुट 6 इंच, शरीर सामान्य और उम्र करीब 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है।

