पंजाब के लाखों वाहन चालक बड़ी मुसीबत में, अब पड़ गया ये पंगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 06:20 PM (IST)

समराला : पंजाब में नए ड्राइविंग लाइसेंस और रिन्यू लाइसेंस बनाने वाले लोगों को विभाग की प्रणाली के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब भर के ट्रायल सेंटर पिछले लंबे समय से बंद पड़े हैं। जानकारी के अनुसार राज्य के बंद पड़े इन ट्रायल सेंटरों के कारण लाखों लोगों के  ड्राइविंग लाइसेंस बनने से रुके हुए हैं। इस तरह लाइसेंस लेने वालों में वह लोग भी है जिनके लाइसेंस रिन्यू होने हैं। उन लोगों को ट्रायल सेंटर जाने की इस कारण जरूरत पड़ती है कि वह किसी कारणों के कारण समय पर अपने लाइसेंस रिन्यू नहीं करवा सके।      

इतना ही नहीं, जिन लोगों ने नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवा कर रखे है, उन्हें लोगों के लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के कारण दोबारा फीस देनी पड़ रही है। ऐसा होने से उन्हें परेशानी के साथ-साथ अघोषित जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अगर सिर्फ सब-डिवीजन की बात की जाए तो सिर्फ इस डिवीजन के ही 300 से अधिक  लाइसेंसधारक इस इंतजार में फंसे बैठे हुए हैं कि कब ट्रायल सेंटर चालू होंगे और वे अपना ट्रायल देने के बाद वैध रूप से सड़क पर वाहन चला सकेंगे। 

केंद्र क्यों बंद पड़े हैं ट्रायल सैंटर?

नया लाइसेंस बनवाने की परेशानी से गुजर रहे कई लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि उनका लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट क्यों नहीं लिया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि ट्रायल लेने वाली कंपनी का टेंडर खत्म होने के बाद विभाग द्वारा अपने तौर पर ट्रायल लेने का प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है, ताकि ठेकेदारों को मिलने वाला राजस्व सरकारी खजाने में जा सके, लेकिन इस काम में हो रही देरी लोगों के लिए सुविधा की बजाय अभिशाप बनती जा रही है।

जल्द शुरू हो जाएगी ट्रायल प्रणाली : एस.डी.एम. अरोड़ा 

यहां के एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा ने बताया कि टेंडर खत्म होने के कारण रुकी ट्रायल प्रणाली को जल्द ठीक कर लाइसेंस बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा भुगतान की जाने वाली फीस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वह इसे समाप्त करवाने के लिए तुरंत कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News