सदन में 12 बजे के बयान पर CM मान को आ गया गुस्सा, हुआ जमकर हंगामा
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री मान का भाषण चल रहा था कि इसी दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों का जवाब देते हुए कहा कि बाजवा साहब, आपको भी बोलने का मौका मिलेगा क्योंकि अभी दिन बहुत है और अभी तो 12 ही बजे हैं।
इस पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि 12 बजे आपके बजे होंगे, हमारे नहीं, जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष के नेता पूरी तरह भड़क गए। नेताओं ने कहा कि बाजवा एक धर्म विशेष का अपमान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बात बस इतनी है कि सी.एम. की कुर्सी इनसे बर्दाश्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 सालों से राज्य में ड्रामा कर रही है, जिसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
पने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here