पंजाब विधान सभा चुनावः सिद्धू मूसेवाला ने लांच किया टोल फ्री नंबर

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 06:54 PM (IST)

मानसा (सन्दीप मित्तल): विधान सभा हलका मानसा से कांग्रेसी उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला ने चयन मुहिम पूरे जोरों-शोरों के साथ गर्माया हुआ है। गागोवाल परिवार के साथ चलने पर चयन मुहिम को ओर बल मिला है। इस समय पर हलके लोगों के साथ माताएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में उसके साथ अपने आप काफिलों के रूप में जुड़ने लगे हैं। उन्होंने हलके के लोगों की मुश्किलें सुनकर हल करवाने के लिए टोल फ्री नंबर 1808893013 लांच कर दिया है। जब आज वह हलके अंदर डोर-टू-डोर लोगों से अपील करने गए तो लोग उनका बहुत बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और लोग अपने घरों से अपने आप बाहर आकर उनका फूलों के हार पहना कर स्वागत कर रहे थे। उनको हलके गांव मान बीबड़िया, मलकपुर ख्याला, ख्याला कलां, ख्याला खुर्द, भूपाल कलां, भूपाल खुर्द, कोटड़ा में अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने खूब प्यार दिया और लड्डुओं और फलों के साथ तोला गया।

यह भी पढ़ेंः रोड शो के दौरान AAP के सी.एम. फेस भगवंत मान पर हमला, पढ़ें पूरी खबर

आज वह जिस गली में वोटें डालने के लिए अपील करने गए तो बच्चों ने भी बहुत गर्मजोशी के साथ ‘आ गया भी आ गया सिद्धू मूसेवाला आ गया ’ नारे लगा कर स्वागत किया और माताओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि गायकी उसके लिए प्रोफैशनल है और राजनीति में वह हलके की तन-मन से सेवा के लिए आए हैं। उनकी आवाज पहले संगीत जगत में गूंजी तो आपने बेहद प्यार दिया। अब आप आशीर्वाद दे रहे हो तो अब यह आवाज उनके हलके की बुलंद आवाज बन कर पंजाब विधान सभा में गूंजेगी। उन्होंने हलके के लोगों को लिखित तौर पर साईन कर विश्वास दिया कि फिर कांग्रेस सरकार बनने पर 90 दिनों अंदर शहर की समूची समस्याएं हल की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : कपूरथला दुष्कर्म मामले में कार्रवाई को लेकर बोले DGP वी.के. भावरा

इस मौके पंजाब कांग्रेस की सचिव गुरप्रीत कौर गागोवाल, कांग्रेस के जिला प्रधान अर्शदीप गागोवाल, कांग्रेसी नेता बीरइन्दर धालीवाल, अशोक गर्ग, अप्पी झब्बर, जतिन्दर आगरा, सुखदर्शन खारा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और वर्कर उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News