पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई, रंगे हाथों पकड़ा बिल्डिंग इंस्पेक्टर

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 11:14 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के दौरान  नगर कौंसिल बरनाला में बतौर बिल्डिंग इंस्पैक्टर तैनात हरबख्श सिंह को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। राज्य विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को बरनाला निवासी रशपाल सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर धरा गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त बिल्डिंग इंस्पैक्टर हंड्याया चौक बरनाला में स्थित उसकी मोटर वर्कशाप का नक्शा पास करवाने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था परन्तु सौदा 25,000 रुपए में तय हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Students के अभिभावकों के लिए बेहद अहम खबर, नए Session से पहले जारी हुए निर्देश

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्त्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी मुलजिम के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजिलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कल समर्थ अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News