Punjab Weather : पंजाब में फिर करवट लेगा मौसम, अगले 4 दिनों को लेकर जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 07:59 AM (IST)

लुधियाना: मई महीने में इक्का-दुक्का दिन छोड़कर गर्मी से राहत रही है। पश्चिमी चक्रवात के चलते तेज हवाओं तथा हल्की से मध्यम बारिश ने तापमान में बढ़ौतरी नहीं होने दी। 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों के दौरान गरज व चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश के आसार हैं। एक जून तक पूरे पंजाब में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश होगी।

वहीं, गत दिवस के मुकाबले रविवार को तापमान 3.4 डिग्री सैल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान फरीदकोट का 38.5 डिग्री सैल्सियस रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर जून के पहले हफ्ते में भी जारी रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News