मौसम का मिजाज बदलने से फूली किसानों की सांसें, बारिश के डर से की गेहूं की कटाई

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 02:52 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बदलते मौसम के मिजाज ने किसानों की सांसे फूला कर रख दी है। दरअसल, बेमौसम बारिश की आशंका के चलते किसान तेजी से गेहूं की कटाई में जुट गए हैं। इसके चलते जीरा और आसपास की मंडियों में गेहूं की आमद जोरों से शुरू हो गई है। 

दुर्भाग्य से इस बार लम्बे समय तक सर्द मौसम रहने तथा कई स्थानों पर हुई बारिश के कारण वातावरण अधिक ठंडा हो गया है। जिस कारण गेहूं में नमी है और सरकार के निर्धारित मापदंडों से अधिक होने के कारण खरीद एजेंसी पीछे हटती नजर आ रही है, जिस कारण किसानों को मोटे मच्छरों में रात मंडियों में बैठकर गेहू काटनी पड़ रही है। 

बता दें कि  मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा में आने वाले 2 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि 18 से 21 अप्रैल के बीच तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News