Weather : पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तूफान के साथ हुई बारिश

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 08:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पंजाब के लोगों को आज भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार यानी कि आज शाम पंजाब के कई हिस्सों में काले बादल छा गए और कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पंजाब में मौसम में बदलाव के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बैसाखी पर्व की शाम को गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा था और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से तौबा करने लगे थे, लेकिन आज जालंधर के साथ-साथ पंजाब में भी कई जगह-जगह बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। लेकिन किसान गेहूं की कटाई के दौरान अचानक खराब हुए मौसम को लेकर चिंतित हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है, जोकि गर्मी से राहत प्रदान करेगी। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट बताया गया है। मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया। विभागीय जानकारी के मुताबिक गर्मी से राहत का यह क्रम रविवार तक जारी रहेगा। क्योंकि 26-27 को औरज अलर्ट बताया गया है जबकि 28 अप्रैल को यैलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके चलते 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है। इसी क्रम में 29 अप्रैल को पंजाब ग्रीन जोन में आ जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News