Punjab: तेज बारिश और आंधी-तूफान में फतेहगढ़ साहिब पहुंचे CM Maan

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 11:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश, तूफान के साथ  ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बीच पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान बारिश और आंधी में घिरे रहे। गौरतलब है कि आज सी.एम. मान श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे जहां पर वह मिशन 13-0 की शुरूआत करते हुए जनता संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी तूफान व ओलावृष्टि होने लगी। तेज आंधी में मंच पर लगे टेंट उड़ रहे थे। इस दौरान पुलिसवाले टेंट पकड़कर खड़े रहे और सी.एम. मान मंच पर खड़े रहे।

PunjabKesari

सी.एम. इसको लेकर एक ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने ऐसे खराब मौसम में आए लोगों का दिल से धन्यवाद भी किया। पंजाब के मोहाली, जीरकपुर, राजपुरा, पलियाला और चंडीगढ़ में इस समय भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा हो रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News