किसानों को अब नहीं आएगी कोई मुश्किल, CM मान ने Post शेयर कर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैसाखी से पहले किसानों के लिए अहम जानकारी सांझा की है। उन्होंने कहा है कि किसानों को मंडी में ट्रॉली से गेहूं लेते ही उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरमा बैल्ट में किसानों को बैसाखी से नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari

दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  ट्वीट कर लिखा, ''मंडियों में गेहूं खरीद की तैयारियों की आज  समीक्षा की। मंडियों में व्यवस्थाएं पूरी हैं। ट्रॉली से फसल लेते ही किसानों की फसल का भुगतान होगा। इस बार पिछले साल के मुकाबले 12 लाख मिट्रिक टन वृद्धि झाड़ की उम्मीद है। साथ ही नरमा बैल्ट वाले किसानों को बैसाखी से नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News