पंजाब में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, मौसम विभाग ने जारी की ये खास चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:59 AM (IST)

जालंधर: सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है जिसके चलते दोपहर के समय भी ठंड महसूस होनी शुरू हो रही है। पहाड़ों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं, अगले 2-3 दिनों तक धुंध का प्रकोप बढ़ेगा जिसके चलते दोपहर के समय ठंड में बढ़ौतरी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह शहरों पर भी धुंध का प्रभाव बढ़ेगा और जनजीवन अस्त-व्यस्त होगा। वहीं, आने वाले दिनों में बादलों व सूर्य में आंख मिचौली का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिसके चलते शाम से पहले ही ठंड का असर देखने को मिला करेगा।

बाहरी इलाकों में आज सुबह धुंध के कारण विजिबिल्टी में भारी कमी आई है और सुबह 3 से 5 बजे तक जी.टी. रोड पर धुंध का खासा असर देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप यातायात प्रभावित हुआ। आने वाले दिनों में धुंध बढ़ेगी और विजिबिल्टी घटेगी जिसके चलते ठंड का जोर और भी बढ़ता हुआ नजर आएगा। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब  सहित कई राज्यों में यैलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें जालंधर भी शामिल है। विभाग के मुताबिक 19-20 दिसम्बर तक शीत लहर, धुंध का जोर रहने वाला है।

रविवार को जालंधर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 गुणा से अधिक का अंतर देखने को मिल रहा है। इन आकड़ों के मुताबिक दिन व रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल रहा है, जोकि आमतौर पर दिसम्बर अंत में देखने को मिलता है। गत रोज के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई जिसके चलते ठंड में बढ़ौतरी हुई है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सर्दी ने देरी से दस्तक दी है, लेकिन 16 दिसम्बर के बाद एकाएक बदलाव होता दिखेगा, इसी क्रम में हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सीधा प्रभाव पंजाब के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पंजाब के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अमृतसर के बार्डर एरिया में 3.9 डिग्री तक तापमान रिकार्ड किया गया है, जोकि सामान्य से 2 डिग्री तक कम माना जा रहा है।

बादल छाने से बूंदाबांदी के बन रहे आसार
जालंधर सहित पड़ोसी जिलों में बादल छाने से बुंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। हवा में नमी के चलते अर्द्रता बढती है. जिसके चलते बूंदाबांदी की संभावना बन जाती है। मौसम विशेषज्ञों द्वारा अगले कुछ दिन तक आसमान में बादल छाए रहने की संभवाना है, बारिश अगर नहीं भी पड़ती तो बादलों और सुर्य में आंख मिचौली देखने को मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News