पंजाब में झमाझम होगी बारिश! मौसम को लेकर आ गई बड़ी खबर
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:23 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_51_114854119rainimd.jpg)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य के कुछ इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। सुबह से ही कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है और साथ ठंडी हवाएं चलने से मौसम में भी ठंडक बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसका असर 19 फरवरी को पंजाब में देखने को मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार 19-20 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार बन रहे है। अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2025 से अब तक राज्य में 73 प्रतिशत कम बारिश हुई है यानि की अब तक सिर्फ 8.8 MM बारिश रिकार्ड की गई है।
विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ठंड वापस लौट सकती है। साथ ही कोहरे की स्थिति भी बन सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होगा। वहीं फसलों के लिए भी बारिश और ओलावृष्टि चिंता का कारण बन सकती है। उधर, हरियाणा में शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन रविवार को बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट होगी।