Weather: पंजाब के मौसम को लेकर 2 दिन का Alert, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:37 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अचानक से बदल रहा है। मौसम विभाग द्वारा पहले जारी किया गया यैलो अलर्ट अब और गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट में तबदील हो गया। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन, यानी 30 अप्रैल और 1 मई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चलेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा-पंजाब क्षेत्र में बने चक्रवाती दबाव के कारण हो रहा है। लुधियाना, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, फिरोजपुर समेत कई जिलों में इसका प्रभाव देखा जा सकता है। तेज हवाओं के साथ धूल उड़ने से विजिबिलिटी कम हो सकती है। वहीं, तापमान की बात की जाए तो 42.8 डिग्री सैल्सियस के साथ पंजाब में बठिंडा सबसे गर्म शहर रहा। आज सुबह से शुरु हुई हवाओं का सिलसिला देश रात तक जारी रहा जिससे तापमान में हलकी गिरवाट दर्ज हुई है, लेकिन गर्म का प्रभाव क्रमवार जारी है। अमृतसर, पठानकोट व जालंधर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। वहीं, विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के चलते तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

बादलों के चलते तीखी धूप से रहा बचाव
पंजाब के विभिन्न शहरों में आज हलके बादल छाए रहे जिसके चलते तिखी धूप से बचाव रहा। दोपहर के समय बीच-बीच में बादल हटने के बाद धूप में खड़ा होना भी दुष्वार हो रहा था, लेकिन सूर्य के बादलों के पीछे जाने से राहत मिल रही थी। अगले 1-2 दिन भी बादल छाए रहने का अनुमान है, जिसके चलते तीखी धूप से मिलने वाली राहत का क्रम जारी रह सकता है। इन बादलों से बारिश की कोई खास उम्मीद नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News