Punjab Weather: बारिश से राहत या आफत? पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:08 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में आज मौसम का रुख बदल सकता है। बीते दिन धूप निकलने से जहां लोगों ने बड़ी राहत महसूस की थी, वहीं आज फिर मौसम बदल गया है। सुबह से ही कई जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को हल्की ठंडी हवाओं का एहसास होगा।
मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में आज मध्यम बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार 6 सितंबर सुबह की भविष्यवाणी के अनुसार जिला संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, रूपनगर, मोगा, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है और निचले इलाकों में पानी जमा होने की भी आशंका है। गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और सड़कें व पुल टूट गए हैं। कई गरीब परिवारों के घरों की छतें गिर गई हैं और पंजाब सरकार लगातार राहत कार्य चला रही है।