Punjab में सुबह-सुबह घना कोहरा, बढ़ी ठिठुरन, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:36 AM (IST)

टांडा ऊड़मुड़/होशियारपुर: सर्दियों के मौसम की शुरुआत में ही आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। तड़के से पड़ी इस घनी धुंध के कारण जहां लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगा, वहीं सड़क पर वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां सामान्य से काफी धीमी गति से चलानी पड़ीं।

PunjabKesari

जालंधर–पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग, टांडा–श्री हरगोबिंदपुर राष्ट्रीय मार्ग और टांडा–बेगोवाल सड़क पर घने कोहरे के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। नवंबर माह के मध्य में पड़ी इस धुंध ने अब तेज ठंड का एहसास करवाना शुरू कर दिया है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ेगी।

PunjabKesari

हालांकि अब तक बारिश न होने के कारण यह ठंड लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इस बारे में सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर, स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ डॉ. केवल सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफिसर टांडा डॉ. केवल सिंह काजल, डॉ. लवप्रीत सिंह पाबला, डॉ. अमित पाठक और सेवानिवृत्त सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. प्रीत महिंदर सिंह का कहना है कि सर्दियों की शुरुआत में ठंड से बचने के लिए हमें पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News