पंजाब में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी, जरा ध्यान दें...

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच आज भी घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार  4 जनवरी को फिर मौसम करवट लेगा और राज्य में बारिश होगी। 

पंजाब में बारिश को लेकर आई बड़ी Update, जानें मौसम का पूरा हाल... - punjab  rain alert-mobile

बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को एक और वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस कारण 4 जनवरी को पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार है।  

पंजाब में बारिश को लेकर आई बड़ी Update, जानें मौसम का पूरा हाल... - punjab  rain alert-mobile

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक सुरिंदर पाल की मानें तो रविवार और सोमवार को पहाड़ों के साथ लगते आसपास के एरिया पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश के अच्छे आसार है। बारिश के बाद तापमान में कमी हो सकती है, लेकिन पूर्वानुमान अनुसार जनवरी में बारिश और तापमान सामान्य ही रहेंगे। तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम ही रहेगा। बता दें कि राज्य में कोहरे के कहर से विजिबिलिटी जोरी पर पहुंच गई है। हालात यह है कि रात 10 से अमृतसर के एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। वहीं कई फ्लाईट्स को दिल्ली डायवर्ट किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News