पंजाब में बारिश, इन 21 जिलों के लोग रहे सावधान,  पढ़ें मौसम का पूरा हाल...

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में आज सुबह से शीतलहर के साथ बूंदाबांदी  शुरू हो गई है।  मौसम विभाग ने 27 दिसंबर यानी आज के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें राज्य के 21 जिलों में आंधी, बिजली और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 28 दिसंबर को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।  इस बीच कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

21 जिलों में येलो अलर्ट
पंजाब के जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मालेरकोटला में आज बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना है, इसे लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

सावधान रहने की जरूरत है
मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। इसके अलावा अगर इन दिनों में कहीं बाहर जाने का प्लान है तो सोच-समझकर निकलें। तेज आंधी के दौरान सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाएं और वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News