Red Alert पर पंजाब, इन जिलों पर मंडराया खतरा, 29 अगस्त तक रहे बेहद सावधान

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा 25 अगस्त को अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, बठिंडा, मोगा, जालंधर, नवांशहर और रूपनगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है और इन इलाकों में गरज के साथ बारिश पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को पूरे राज्य में येलो अलर्ट रहेगा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 27 अगस्त को केवल गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश का असर देखने को मिलेगा जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। 28 अगस्त को किसी भी जिले में चेतावनी नहीं है और मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि 29 अगस्त को गुरदासपुर, होशियारपुर और नवांशहर में फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर रेड अलर्ट वाले जिलों में लोगों से अपील की गई है कि वे बेहद जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर न निकलें। निचले इलाकों में रहने वाले लोग जलभराव से बचाव के लिए पहले से इंतजाम कर लें और बिजली गिरने के दौरान खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिन पंजाब के लिए मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं, इसलिए लोगों को नियमित रूप से अपडेट पर नजर रखनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News