Online Payment लेने वाले दुकानदार Alert! चौंकाने वाला मामला आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ऑनलाइन पेमेंट लेने वालों के लिए चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एयर कंडीशनिंग नाम की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से बड़ा फ्रॉड हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली के फेज-1 में स्टैंडर्ड एयर कंडीशनिंग नामक एक दुकानदार से सामान खरीदने के नाम पर 17,000 रुपये की ठगी हो गई।

मनजिंदर कुमार ने फेज-1 पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि शाम को एक युवक दुकान पर आया और एसी के कॉपर पाइप मांगे। इसकी कीमत 17,000 रुपये थी। युवक के पास नकदी न होने के कारण उसने ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन बाद में देखा कि खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई है। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई, जिसमें हमलावर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News