पंजाब में बिगड़ेगा मौसम, इन शहरों के लिए जारी हुई चेतावनी, जरा संभल कर...
punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:13 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पिछले सप्ताह के अंत में हुई ओलावृष्टि के साथ ही पंजाब में एक बार फिर ठंडी हवाएं चलने लगीं। हालांकि 2 दिन तक ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से मौसम से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर ओलावृष्टि की आशंका जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पंजाब के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए 4 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज शाम को फिर मौसम बदलेगा का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस समय एक नया पश्चिमी प्रभाव सक्रिय है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी देखा जा रहा है। विभाग के मुताबिक, आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश के साथ तूफान और ओलावृष्टि होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह, जिला अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), फिरोजपुर और मोगा के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। आज बारिश का सबसे ज्यादा असर माझा में देखने को मिलेगा। दोआबा के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है। इस बीच मालवा के अधिकांश इलाकों में आज मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट हो सकती है। आज के अलावा इस सप्ताह बारिश की संभावना बहुत कम है। हालांकि विभाग ने यह भी कहा है कि 4 और 5 मार्च को तूफान आएगा।