16 मार्च तक खराब रहेगा पंजाब का मौसम! Alert पर ये जिले, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, यहां लोगों ने सर्दियों के कपड़े छोड़कर गर्मियों वाले कपड़े पहने शुरू कर दिए है।
जी हां, राज्य में गर्मियों ने दस्तक दे दी है। दोपहर के साथ-साथ अब सुबह-शाम भी गर्मी महसूस होनी शुरू हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा नई चेतावनी जारी की गई है।
विभाग के अनुसार राज्य में 16 मार्च तक कई इलाकों में आंधू -तूफान और बारिश की संभावना है। विभाग ने आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में गरज, हवा और बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दोआबा और माझे के अन्य जिलों में भी आज हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मालवा के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है।