पंजाब के मौसम को लेकर नई Update, इस तारीख तक जारी हुई चेतावनी, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:06 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान को लेकर अगले 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया गया। इसके तहत लू चलने से लोगों की मुश्किलों में इजाफा होता नजर आएगा और भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। उक्त यैलो अलर्ट 19 मई से लेकर 21 मई तक जारी रहेगा जबकि इसके बाद भी मौसम में राहत की उम्मीद कम ही बताई जा रही है। विभागीय जानकारों का कहना है कि 3 दिनों के बाद आकड़ों में बदलाव हो सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे तापमान के चलते गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है और पंजाब में तापमान 45 डिग्री सैल्सियम के पार पहुंच चुका है। इसी क्रम में बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 45.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, अमृतसर व लुधियाना में 42 डिग्री से अधिक जबकि मोगा व समराला में 41 डिग्री से अधिक तापमान रिकार्ड हुआ। मोहाली में 38 जबकि पठानकोट में 39 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। पंजाब का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी, इसके चलते सेहत विशेषज्ञों द्वारा दोपहर के समय खास बचाव करने का परामर्श दिया गया है। दो-पहिया पर जाने वाले विशेष ध्यान रखें वहीं बच्चों के साथ जाते वक्त छाते का इस्तेमाल करें।

हवा के दबाव से रात में भी कम नहीं हो रहा तापमान
पंजाब सहित कई राज्यों में गर्मी जोर पकड़ रही है। वहीं, पंजाब में पिछले कुछ दिनों से गर्म हवाओं का दबाव बढ़ा है। इससे कई जिलों में रात के समय भी तापमान में उम्मीद के मुताबिक कमी नहीं हो रही। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अलर्ट में कई अहम जानकारियां दी गई है जिससे पता चल रहा है कि गर्मी का जोर बढ़ेगा।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News