पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, 12, 13, 14 और 15 सितंबर को...

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 02:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर विभाग ने ताजा जानकारी सांझा की है। मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ हिस्सों (सीमा से सटे इलाकों) में लगातार 4 दिन बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब के किसी अन्य हिस्से में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 5000 क्यूसेक पानी भाखड़ा डैम से छोड़ा जा रहा है क्योंकि 12, 13, 14 और 15 सितंबर को मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए हमें अगले 3-4 दिन फिर से अलर्ट रहना होगा। बता दें कि जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और रूपनगर में बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News