पंजाब वासियों के लिए Alert जारी, खराब होने वाला है मौसम... पढ़ें Latest Update

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर मौसम खराब होगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने पंजाब में गुरुवार से  3 दिनों के लिए भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही कई जिलों में तेज गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। 

इस बीच तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पंजाब में चाहे जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई हो, लेकिन अगस्त की शुरुआत में बहुत कम बारिश हुई । मौसम विभाग के मुताबिक अब मॉनसून सीजन के अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश नहीं होगी, हालांकि सामान्य बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश होगी, जिस को लेकर लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके बाद आगे पूरे महीने सामान्य से थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News