पंजाब में बदलेगा मौसम, इन तारीखों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, पढ़ें नई Update

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में गर्मी का कहर लगातार जारी है। इसी बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पड़ोसी राज्य हिमाचल में  ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, जिसका असर पंजाब के मौसम  पर पूरा पड़ेगा। 

विभाग अनुसार हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है, जिस कारण हिमाचल के ऊपरी इलाकों में 16 और 17 को बारिश होने के आसार है। वहीं 18 और 19 अप्रैल को कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कहा जा रहा है कि कई इलाकों में ओले गिरेंगे और तूफान भी आ सकता है।  मौसम विभाग ने इन दिनों घर से बाहर निकलने पर गुरेज करने की सलाह दी है।

वहीं पंजाब भर में मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 तारीख को लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 18 तारीख को कुछ इलाकों में बिजली, तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।  विभाग ने इन 3 दिनों के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News