Rain Alert: पंजाब में बारिश को लेकर Latest Update, जानें कैसा रहेगा हाल

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे भारी तबाही के कारण 77 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग अनुसार 6 अगस्त की रात को वैस्टर्न डिसटरबैंस के सरगर्म होने के कारण 7 से 12 अगस्त तक पंजाब-हरियाणा में बारिश होगी, जिसको लेकर विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश पंजाब में तबाही मचा सकती है। दरअसल, पहाड़ी राज्य में लगातार बारिश के कारण घग्गर दरिया के पानी का स्तर बढ़ने लगा है, जिससे आस-पास का इलाका खतरे में है। पिछले 24 घंटों में घग्गर दरिया में 6.5 फुट पानी बढ़ा है। संगरूर के खनौरी में कल 726 फुट और सुबह 7 बजे पानी का स्तर 732.5 फुट हो गया है, जो लगातार बढ़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News