पंजाब में मौसम को लेकर जारी हुई भविष्यवाणी, जानें अगले 3 दिनों का हाल

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:58 PM (IST)

लुधियाना: इन दिनों उत्तरी भारत में लगातार मौसम में तबदीली देखने को मिल रही है।जहां सुबह के समय तापमान काफ़ी नीचे होता है, वहीं दिन चढ़ते ही सूरज की तपिश महसूस होने लग जाती है।पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 3 दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी की गई है। मौसम विभीग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि एक ताज़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ी इलाकों पर हो रही है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस की जीत पर खामोश नवजोत सिद्धू, सियासी गलियारों में छिड़ी चर्चा

उन्होंने बताया कि बारिश की तो संभावना पंजाब में नहीं है लेकिन 2-3 दिनों तक धुंधलापन रह सकती है। इसके साथ रात के तापमान में बढ़ौतरी महसूस की जाएगी और लोगों को घनी धुंध से कुछ राहत ज़रूर मिलेगी। डा. प्रभजोत कौर ने यह भी कहा कि ऐसा मौसम फ़सलों के लिए काफ़ी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि पंजाब की रवायती फ़सल गेहूं के लिए यह मौसम काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News