पंजाब में मौसम को लेकर जरूरी खबर, विभाग ने जारी की भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 04:00 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में आने वाले दिनों में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है, जिस संबंधी लुधियाना के पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से विशेष बुलेटिन जारी किया गया है। मोसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में भी राज्य में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। इसी कारण तापमान में गिरवाट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की प्रमुख डॉ प्रभजोत कौर ने कहा कि जून-जुलाई महीने में भी औसतन से अधिक बारिश हुई है। चाहे जून में मानसून कमज़ोर है लेकिन फिर भी जून -जुलाई में औसतन बरसात हुई है और लगातार बादल रहने के कारण तापमान में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि बेशक शुरुआत में मानसून कमज़ोर था लेकिन जून -जुलाई में औसतन बरसात हुई है और अगस्त की शुरुआत में जिस तरह बादल देखने को मिल रहे है आने वाले 3-4 दिनों में बरसात हो सकती है।