Weather Update: पंजाब में सर्दी ढाएगी कहर, जानें कैसा होगा अगले 4 दिनों का हाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 11:47 AM (IST)

जालंधर(सुरिंदर): हिमाचल की वादियों मे हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब के विभिन्न मैदानी इलाकों में दिन-ब-दिन ठंड  मय हो रही है जिससे शहर में एयर क्वालिटी इंडैक्स 150 से लेकर 182 तक पहुंच रहा है। जो कि शरीर के लिए हानिकारक है। वहीं पंजाब के विभिन्न जिलों में रात का तापमान 9 से 12 डिग्री तक पहुंच गया है जिसमें जालंधर भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में खिली धूप ठंड से राहत तो देगी, साथ में सर्द हवाएं भी चल सकती हैं।

डाक्टरों ने दी बच्चों का बचाव रखने की सलाह
मौसम विभाग के जानकारों ने बताया कि इस समय जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख के अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी हो रही है। जब हवाएं पंजाब का रुख करती हैं तो दिन में चल रही हवाओं में बर्फ की ठंडक महसूस की जा सकती है। वहीं जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है। बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ती जा रही है। सुबह व शाम के समय लोग स्वैटर व जैकेट्स डालकर घरों से निकल रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि इस बार ठंड अधिक पड़ेगी और गर्म कपड़े भी खूब बिकेंगें। डाक्टरों के अनुसार अभी मौसम में बदलाव हो रहा है और बच्चों को ऐसे मौसम से बचाना चाहिए। क्योंकि अक्सर ऐसे मौसम में बच्चों को जुकाम व ठंड की शिकायतें हो जाती है। जिससे सिर दर्द व अन्य कई तरह कारण भी सामने आने लगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News