पंजाब में 8, 9 और 10 तारीख को कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़ें Latest Update
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज फिर मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। आज सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में मध्यम बारिश के आसार है।
इसी तरह 8, 9 और 10 तारीख को राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश से तापमान में कमी आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें और बारिश के दौरान सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तो से पंजाब में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई गरीबों के घरों की छतें गिर गई हैं और पंजाब सरकार लगातार राहत कार्य चला रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here