पंजाब Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश को लेकर आई नई जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:30 AM (IST)

पंजाब डेस्कः दिसंबर का महीना शुरू होते ही मौसम और ठंडा हो रहा है। कंपकंपाती ठंड लोगों को कंपा रही है और उन्हें रजाई से बाहर न निकलने के लिए मजबूर कर रही है, अगर मौजूदा समय की बात करें तो तापमान फिलहाल आम हो गया है। वहीं सुबह-शाम हवा में स्मोक छा जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारण है। बारिश होने पर लोगों को स्मोक से राहत मिल सकती है लेकिन अभी तक कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। 

फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, जिससे किसान अपने कृषि संबंधी गतिविधियां कर सकते है। राज्य भर में गेहूं की बिजाई लगभग पूरी हो चुकी है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और इस वजह से अगर किसानों को जरूरत पड़ी तो वे फसल में पानी भी लगा सकते है। क्योंकि अगले एक हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, मौसम खुशक ही रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News