Punjab : पत्नी के सिर चढ़ा ''इश्क'', आशिक संग मिलकर रच डाली खौफनाक साजिश

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:29 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर से एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मामला थाना लोपोके के अधीन आते गांव हेतमपुरा का है, जहां पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने वाला यह अपराध सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गांव हेतमपुरा के रहने वाले जसपाल सिंह की बेरहमी से हत्या उसकी अपनी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। इस घटना ने न सिर्फ गांववासियों को हिला दिया है बल्कि रिश्तों पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि जसपाल सिंह की पत्नी अमनजीत कौर के अवैध संबंध गांव कोहाली निवासी अजय सिंह के साथ थे। कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और जसपाल सिंह उनके रास्ते का रोड़ा बन चुका था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर खौफनाक साजिश रची और पति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।

वारदात शुक्रवार शाम की है। आरोपियों ने जसपाल सिंह को कोहाली नहर के पास बुलाया और वहां पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जसपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से पास की झाड़ियों में फेंक दिया ताकि घटना का राज छिपा रहे। लेकिन पुलिस को पूरे मामले की भनक लगते ही शव बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक जसपाल सिंह की हत्या के पीछे पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों का राज सामने आया है। फिलहाल आरोपी महिला अमनजीत कौर और अजय सिंह वारदात के बाद से फरार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News