केंद्र की दादागिरी के आगे नहीं झुकेगा पंजाब : शिरोमणि अकाली दल

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 06:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व एम.पी प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा है कि अकाली दल पंजाब के हकों के लिए हमेशा डटकर खड़ा रहा है तथा आगे भी खड़ा रहेगा तथा केंद्र सरकार यह भली-भांति समझ लें कि पंजाब किसी भी तरह से केंद्र की दादागिरी के आगे नहीं झुकेगा। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ दिनों में ऐसे फैसले लिए हैं जो सीधे तौर पर पंजाब को डराकर बात मनवाने के लिए संशोधित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे को तोड़-मरोड़कर यूनिट्री सिस्टम लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्यों के अधिकारों में केंद्र सरकार सीधा हस्तक्षेप कर रही है तथा खासतौर पर पंजाब को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले पंजाब में बी.एस.एफ. के अधिकार क्षेत्र में बढ़ौतरी की, फिर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) से पंजाब की स्थाई मैंबरशिप खत्म कर दी गई।

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब केंद्र सरकार ने भाखड़ा डैम की सुरक्षा सी.आई.एस.एफ. के हवाले कर दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना पंजाब से धक्केशाही करना है तथा यह भी असलियत है कि सी.आई.एस.एफ. का खर्चा अब पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश को उठाना पड़ेगा जबकि यह कर्मचारी केंद्र सरकार के होंगे।

प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को पिछले सीजन का आर.डी.एफ. का 1100 करोड़ रुपए अब तक जारी नहीं किए हैं। उन्होने कहा कि पंजाब के हकों को छीनकर पंजाबियों को सबक सिखाने के लिए यह चक्रव्यूह रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को यह हिदायत भी दे रही है कि वह अपना पैसा कैसे खर्चे। उन्होंने कहा कि जो ग्रांट केंद्र सरकार जारी करती है, उनके खर्च के लिए नियम तथा शर्तें तय करना तो चाहे केंद्र सरकार का हक हो सकता है पर किसी राज्य को खर्चे के बारे हिदायतें देना पूरी तरह गैर-वाजिब है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब चंडीगढ़ का अपना कैडर तैयार कर रही है तथा इसे स्थाई तौर पर यू.टी. बनाए रखना चाहती है, जबकि इसे सिर्फ आर.जी. तौर पर यू.टी. बनाया गया था।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की निंदा करते हुए प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पंजाब के मुददों पर वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ द्वारा लिखे पत्र का चन्नी ने कोई जवाब नहीं दिया तथा न इस पर कोई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने सुनील जाखड़ के बयान का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि अब भी हम सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि वह सब मिलकर राज्य के हकों की लड़ाई लड़ें तथा राज्य के हितों के मामले में राजनीति न की जाए।

इस प्रैस कांफ्रैंस दौरान मौजूदा अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरचरन सिंह बैंस ने प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई का फैसला टालने तथा आम आदमी पार्टी तथा इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की जोरदार निंदा की।  उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा से सिख विरोधी तथा पंजाब विरोधी है। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल को चेतावनी देते हैं कि वह सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दी है तथा प्रो. भुल्लर का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब है पर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रो. भुल्लर को आंतकवादी करार दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रो. भुल्लर की रिहाई का फैसला टालने से उनका पंजाब विरोधी चेहरा एक बार फिर नंगा हो गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News