पंजाब के लोगों को नहीं देने होंगे पानी-सीवरेज के बकाया बिल, नोटिफिकेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब के लोगों को अब पानी-सीवरेज के बकाया बिल नहीं देने होंगे। इस संबंधी कैबिनेट की बैठक के दौरान लिए गए फैसले के आधार पर लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ए.के. सिन्हा द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके मुताबिक नगर निगमों से संबंधित पानी-सीवरेज के बकाया बिलों को माफ कर दिया गया है।


125 गज तक रिहायशी मकानों को माफी, बाकी केटेगरी को देने होंगे 50 रुपए महीना
सरकार द्वारा आगे के लिए 125 गज तक रिहायशी मकानों को पानी-सीवरेज के बिल माफ कर दिए गए हैं जबकि बाकी केटेगरी को अब पानी के बिलों के रूप में एकमुश्त 50 रुपए महीना देने होंगे।

सरकार देगी ट्यूबवेलों के बिजली बिलपानी-सीवरेज के बकाया बिलों की माफी के साथ रेट डाउन करने के बाद नगर निगम को बजट टारगेट पूरा करने में मुश्किल होगी जिस नुकसान की भरपाई के लिए ट्यूबवेलों के बिजली बिल सरकार देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News