Punjab : लुधियाना में महिला से शारीरिक छेड़छाड़, पीड़िता बोली...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 07:16 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जवाहर कैंप में सरेआम बदमाशी करते हुए मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने पैदल जा रही महिला का दुपट्टा छीन लिया और उसके साथ शारीरिक छेड़छाड की। विरोध जताने पर युवक महिला को जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गया, जिस पर महिला ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकायत दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने जवाहर कैंप की लेबर कालोनी की रहने वाली महिला के बयान पर इसी इलाके के हरपाल के रूप में की है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहनों के साथ पैदल बाजार जा रही थी तो जब वह मोहनी वाला चौक के पास पहुंची तो उनके पीछे आ रहे 2 मोटरसाइकिल सवार क्लीनशेव युवक उनके पीछे आ रहे थे। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने उसका दुपट्टा छीन लिया और उसे गलत तरीके से टच किया और उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध जताया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी हरपाल को काबू कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी को लेकर तलाश की जा रही है ।