लुधियाना में रंजिश के चलते युवक पर चलाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 07:48 PM (IST)
लुधियाना (अनिल/गीतांजलि) : लुधियाना में रंजिश के चलते गोलियां चलने का मामला सामने आया है। थाना सलेम टाबरी के अधीन आते डाकघर के नजदीक भगवान दास कॉलोनी में आज 2 गुटों में आपसी रंजिश को लेकर एक गुट द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों पर गोली चला दी गई। इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान लव सिंह (22 वर्षीय) निवासी अशोक नगर के रूप में हुई है।
घटना के बाद गोली चलाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक लव सिंह अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जालंधर बाईपास चौक की और जा रही था, इस दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा शुरू किया, और उस पर फायरिंग कर दी। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल गोली लगने वाले युवक लव को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डाक्टरों ने उस खतरे से बाहर घोषित किया है।

बताया जा रहा है कि, लव एक मेकअप आर्टिस्ट का बेटा है। उसके 2 दिन पहले एक फोन आया जिसमें उसकी तीखी बहस हुई। फोन करने वाले व्यक्ति ने लव की गर्लफ्रैंड से 10,000 रुपए उधार लिए थे और पैसे वापस नहीं कर रहा था। जब लव ने उसे पैसे वापस मांगने के लिए बुलाया और इस दौरान उनका झगड़ा हो गया और इसके बाद उसका पीछा करके फायरिंग कर दी गई। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

