Punjab : बाढ़ के कारण घर के आंगन में करना पड़ा महिला का अंतिम संस्कार, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:22 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी के गांव सांगरा में एक ऐसा दुखद मामला सामने आया है, जिसने इलाके में रहने वालों के दिलों को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव में बाढ़ का पानी जमा होने के कारण वहां के श्मशानघाट तक पहुंचना असंभव हो गया। इस वजह से 75 वर्षीय गुरनाम कौर का अंतिम संस्कार उनके ही घर के आंगन में करना पड़ा।

जानकारी मिली है कि गुरनाम कौर बीते कुछ समय से बीमार थीं। फसल खराब होने और आर्थिक कठिनाइयों के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार कमजोर होता गया और आखिरकार उनका निधन हो गया। लेकिन गांव में बाढ़ का पानी और हालात की गंभीरता ने परिवार को मजबूर कर दिया कि वे महिला के अंतिम संस्कार को घर के आंगन में ही संपन्न करें।

गुरनाम कौर के परिवार का कहना है कि उन्हें यह कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण रास्ते पूरी तरह से पानी में डूब गए थे, जिससे श्मशानघाट तक पहुंचना असंभव था। परिवार के सदस्य और गांव के लोग शोक व्यक्त करने के लिए घर तक आने में असमर्थ रहे। इस दौरान रिश्तेदारों ने किश्तियों और अन्य सुरक्षित माध्यमों से अपने परिवार को सांत्वना दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News