Punjab : रंजिश के चलते युवक की हत्या, परिवार में मच गया कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:10 PM (IST)

धनौला (राईयां) : वीरवार दोपहर को कस्बा लौंगोवाल में गांव कुब्या के एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल धनौला लाया गया है।
लौंगोवाल थाने के इंस्पैक्टर जतिंदरपाल सिंह और ए.पी. एस.आई. बेअंत सिंह ने यहां पहुंचकर मृतक मनदीप सिंह (23) निवासी गांव कुबियां के पिता भगत सिंह पुत्र मघर सिंह के बयान दर्ज किए और शव को संगरूर के सिविल अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।