Punjab : संदिग्ध हालातों में होटल के कमरे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 09:09 PM (IST)

बठिंडा  : नामदेव रोड के नजदीक स्थित होटल फ्राइडे में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल संचालकों ने बताया कि गत शाम अनुज कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार होटल के एक कमरे में ठहरने के लिए आया था जिसके जरूरी दस्तावेज पर उसे कमरा दिया गया था। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने पुलिस व नौजवान वैल्फेयर सोसायटी को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर बैड पर युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्था सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस युवक की मौत के कारणों का पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News