America में एक और पंजाबी से हो गया बड़ा हादसा! सड़क पर बिछ गई ला+शें...
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 12:01 PM (IST)
पंजाब डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के ओंटारियो इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेस्टबाउंड 10 फ्रीवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
BREAKING 🚨: It’s being confirmed by @BillMelugin_ that the truck driver who killed 3 and injured others in fatal freeway crash in Ontario, CA, is a 21 year old ILLEGAL ALIEN by the name of Jashanpreet Singh, who entered the U.S. illegally, but released by Biden admin in 2022. pic.twitter.com/vZdTzgVktE
— Anthony (@AnthonyCabassa_) October 23, 2025
जानकारी के मुताबिक, एक सैमी-ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। ट्रक चालक की पहचान जशनप्रीत सिंह (21) के रूप में हुई है, जो उत्तरी कैलिफोर्निया के यूबा सिटी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे नशे की हालत में वाहन चलाने और लापरवाही से लोगों की जान लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जशनप्रीत ड्रग्स के प्रभाव में ट्रक चला रहा था और टक्कर से पहले उसने ब्रेक तक नहीं लगाई।
घटना उसके ट्रक के डैशकैम में कैद हो गई है, जिसमें उसका फ्रेटलाइनर ट्रक एक SUV से टकराने के बाद कई गाडिय़ों को कुचलता हुआ दिखाई देता है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मारे गए लोगों में एक 54 वर्षीय व्यक्ति अपलैंड का निवासी बताया जा रहा है, जबकि अन्य दो पीड़ितों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि वे हादसे में बुरी तरह जल गए थे। सूत्रों के अनुसार, जशनप्रीत सिंह एक भारतीय नागरिक है, जो 2022 में अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले फ्लोरिडा में भी एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था। उसने गलत दिशा में यू-टर्न लिया था, जिसके बाद पीछे से आ रही कार ट्रक से जा टकराई थी। उस हादसे में भी 3 लोगों की मौत हुई थी। यह घटना अब अमेरिका में प्रवासी ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा और नियमों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा हादसे के बाद ही अमेरिकी प्रशासन ने विदेशी ड्राइवरों को लाइसेंस देने के नियम और कड़े कर दिए थे।

